लॉर्ड्स में प्रैक्टिस सेशन के दौरान नजर आई यास्मिन का काम, भारतीय टीम के दौरे से जुड़े सभी लॉजिस्टिक्स के कामकाज का ध्यान रखना है. इसके साथ ही वह टीम के मैच शेड्यूल, अभ्यास सत्र, स्टेडियम एक्सिस और यात्रा व्यवस्था आदि का ध्यान रखती हैं. आमतौर पर जब भी किसी देश में मैच होता है तो मेजबान क्रिकेट बोर्ड, मेहमान टीम के लिए अपने ऑपरेशन स्टाफ से एक अधिकारी की नियुक्ति करता है जिसका काम यह सुनिश्चित करना है कि विदेशी टीम को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो.