India Squad Announced For Australia Tour: विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हो गई है. दोनों ने आखिरी बार फरवरी- मार्च में टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है. चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए टीम का चयन किया है.