टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को 4 मुकाबले खेले जाएंगे. दो मुकाबले सुबह जबकि दो रात में खेले जाएंगे. इस दौरान ग्रुप ऑफ डेथ की टीमें भी आमने सामने होंगी जो जीत दर्ज कर सुपर 8 का दावा पुख्ता करना चाहेंगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज जैसी जंग भी देखने को मिलेगी. इनमें से एक मैच ऐसा है जिसके लिए आपको रातों की नींद खराब करनी होगी. यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे से खेला जाएगा.