वसीम अकरम ने सुनाई कुलदीप की वो कहानी, चाइनामैन की चमक के पीछे का वो अंधेरा

4 months ago 6
ARTICLE AD
कागज़ों पर भारत की नौ विकेट से जीत कुलदीप की जादुई पारी की बदौलत आसान लग रही है पर कुछ साल पहले वह भारतीय टीम से बाहर हो गए थे और आईपीएल में खेलने के लिए भी संघर्ष कर रहे थे पर अब वह टीम में एक बड़े मैच विनर के रूप में आए और जब मौका मिला अपने आपको साबित भी किया. ये कहना है कोलकाता नाइटराइडर्स में कुलदीप के साथ काम कर चुके पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम का.
Read Entire Article