कागज़ों पर भारत की नौ विकेट से जीत कुलदीप की जादुई पारी की बदौलत आसान लग रही है पर कुछ साल पहले वह भारतीय टीम से बाहर हो गए थे और आईपीएल में खेलने के लिए भी संघर्ष कर रहे थे पर अब वह टीम में एक बड़े मैच विनर के रूप में आए और जब मौका मिला अपने आपको साबित भी किया. ये कहना है कोलकाता नाइटराइडर्स में कुलदीप के साथ काम कर चुके पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम का.