वह बच्चा है...KBC जूनियर कंस्टेंट को किया ट्रोल तो भड़क उठा भारतीय क्रिकेटर

2 months ago 4
ARTICLE AD
Varun Chakravarthy-Ishit Bhatt: केबीसी 17 जूनियर कंटेस्टेंट इशित भट्ट की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं. इशित ने अमिताभ बच्चन के साथ जैसा व्यवहार किया वह लोगों को रास नहीं आया. लोग उसके पैरेंट्स को भी खूब ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि इस बीच भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इशित के सपोर्ट में उतर आए हैं. वरुण ने कहा कि वह अभी बच्चा है.भगवान के उसे छोड़ दो. यही नहीं, वरुण ने ट्रोलर्स को सोशल मीडिया पर खूब लताड़ लगाई है.
Read Entire Article