विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस साल की शुरुआत में बेटे के पैरेंट्स बने. विराट ने बेटे का नाम अकाय रखा है. पर्थ में रविवार को अनुष्का शर्मा के साथ एक बच्चे की फोटो कैमरे में कैद हुई. देखते ही देखते ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कोहली-अनुष्का के फैंस इस बात को लेकर खुश थे कि उन्हें अकाय का चेहरा देखने को मिल गया. इस बीच अकाय की बुआ यानी कोहली की बहन भावना ने पोस्ट के जरिए फोटो की सच्चाई बताई है .