IND vs AUS Live Scorecard: पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सामना आंख में आंख डालकर किया. उसके तेज गेंदबाजों ने सुबह जहां भारतीय बल्लेबाजों को सस्ते में ढेर कर दिया वहीं दिन होते होते टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मेजबान बल्लेबाजों से जमकर बदला लिया. नतीजा ये हुआ की ऑस्ट्रेलियाई टीम के अब 100 रन बनाने के लाले पड़ गए हैं. उसने 50 रन के भीतर अपने 6 विकेट गंवा दिए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के बाद हर्षित राणा भी अब अपने तेवर दिखाने लगे हैं. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 150 रन बनाए.भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे अधिक 41 रन बनाए जबकि पंत ने 37 रन की पारी खेली. पहले दिन पर्थ में 15 विकेट गिर चुके हैं.