एक लड़का टीवी के आगे बैठा उम्मीद-नाउम्मीदी के बीच झूल रहा था, फिर निराश होकर टीवी बन्द करके सोने की तैयारी करने लगता है तभी दोस्त का फोन आया कि उसे मुंबई इंडियन्स ने ले लिया है अपनी टीम में. पहले तो उसे यही लगा कि दोस्त लोग मस्ती-मज़ाक़ कर रहे हैं लेकिन फिर वेबसाइट चेक करने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.इधर वह नींद में सपने देखने जा रहा था और उधर उसका जागती आँखों से देखा सपना सच हो गया