विजय हजारे ट्रॉफी में जिसने लिया कोहली का विकेट, उसे 'कीमती तोहफा' दे गए विराट
1 week ago
3
ARTICLE AD
Virat Kohli Vishal Jayswal: गुजरात और दिल्ली के बीच हुए विजय हजारे ट्रॉफी मैच में बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेने वाले स्पिनर विशाल जायसवाल को भारतीय दिग्गज ने एक यादगार गिफ्ट मिला. मैच के बाद कोहली ने विशाल से बातचीत की. जिस गेंद से जायसवाल ने कोहली का विकेट लिया था, विराट ने उस पर साइन किया और गुजरात के इस स्पिनर के साथ फोटो क्लिक कराई.