राजस्थान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने के बाद विराट ने मैच जिताने में भी अहम रोल निभाया. मैच के 13वें ओवर तक मैच राजस्थान के पक्ष में जा रहा था तभी लांग आफ पर खड़े विराट कोहली ने कप्तान रजत पाटीदार को इशारा किया कि वो बॉल को बदल ले जिसका फायदा गेंदबाजों को मिलेगा. गेंद बदलते ही सेट बल्लेबाज नितिश राणा आउट हुए और उसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और अंत में बैंगलुरु 11 रन से मैच जीत गया.