आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ट्रॉफी जिताने के बाद यह उनकी लगातार दूसरी बड़ी उपलब्धि है. क्या ये प्रदर्शन उन्हें टेस्ट टीम में दोबारा वापसी दिला पाएगा जिसका जवाब तो सिर्फ सेलेक्टर्स के पास है. रजत पाटीदार का शतक सिर्फ़ एक पारी नहीं थी, यह एक बयान था मैं अभी भी यहीं हूं, और तैयार हूं. RCB को ट्रॉफी जिताना, सेंट्रल ज़ोन को मजबूत बनाना और फर्स्ट क्लास में निरंतर रन बनाना इन सबका संदेश एक ही हैपाटीदार अभी खत्म नहीं हुए, अब शायद उनका असली दौर शुरू हो रहा है.