विराट का दिल उनके नाम की तरह बड़ा है ये हर कोई जानता है पर खुद किंग कोहली इसका जिक्र नहीं करते. पर जिसकी वो मदद करते है वो सामने आकर विराट का गुणगान करे तो समझ जाइए मदद कितना बड़ी होगी. भारत के युवा सितारे नितीश कुमार रेड्डी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक लगाया था. वह पारी उन्होंने विराट कोहली के जूते पहन कर खेली थी.