आईपीएल नीलामी में बस कुछ ही महीने बाकी हैं, ऐसे में प्रबंधन ने शायद अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। आरसीबी के सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर की गई एक पोस्ट में, मुख्य कोच एंडी फ्लावर और मो बोबट (क्रिकेट निदेशक), प्रथमेश मिश्रा (अध्यक्ष) और राजेश वी मेनन (उपाध्यक्ष) एक तस्वीर के लिए पोज़ देते हुए नज़र आए, जिसके कैप्शन में लिखा था, "रीसेट रीफ़ोकस रीस्टार्ट थिंक टैंक मिशन आईपीएल 2026 के लिए फिर से एकजुट हुआ.