विराट-रोहित के सामने से गोल्डन बैट ले उड़े रचिन, 4 मैचों में बनाए 263 रन

10 months ago 10
ARTICLE AD
चैंपियन खिलाड़ियों के बीच में 25 साल के बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने सबको पछाड़ते हुए गोल्डन बैट पर कब्जा किया. रचिन चैंपियंस ट्रॉफी का पहले मैच चोट की वजह से नहीं खेले थे पर अगले चार मैचों में रचिन ने 2 शतकों की मदद से 263 ठोंक दिया. रचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ रन चेज करते हुए शतक जमाया तो सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते शतक ठोंका. इस टूर्नामेंट ने रचिन रवींद्र को अंतर्राष्ट्री. क्रिकेट में एक नई पहचान दी है.
Read Entire Article