चैंपियन खिलाड़ियों के बीच में 25 साल के बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने सबको पछाड़ते हुए गोल्डन बैट पर कब्जा किया. रचिन चैंपियंस ट्रॉफी का पहले मैच चोट की वजह से नहीं खेले थे पर अगले चार मैचों में रचिन ने 2 शतकों की मदद से 263 ठोंक दिया.
रचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ रन चेज करते हुए शतक जमाया तो सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते शतक ठोंका. इस टूर्नामेंट ने रचिन रवींद्र को अंतर्राष्ट्री. क्रिकेट में एक नई पहचान दी है.