डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के तुरंत बाद अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया.उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के नए सलामी बल्लेबाज होंगें. कैमरून ग्रीन 16 महीने की अनुपस्थिति के बाद नंबर 3 पर लौटेंगे. ग्रीन को पीठ की चोट का सामना करना पड़ा, जिसने उन्हें सितंबर 2024 से वो टीम से बाहर थे. हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में छह पारियों में 21 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्कॉट बोलैंड को जोश हेज़लवुड के लिए जगह खाली करना पड़ा.