वेस्टइंडीज टीम टी20 वर्ल्डकप में दो बार चैंपियन रहीं है. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भले ही यह टीम कमजोर हुई है लेकिन टी20 फॉर्मेट की अभी भी बड़ी ताकत है. वेस्टइंडीज को दो बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बेहद प्रतिभावान लेकिन विवादित मर्लोन सैमुअल्स का अहम योगदान रहा है. 2012 और 2016 में टीम ने खिताब जीता था और दोनों ही बार सैमुअल्स 'प्लेयर ऑफ द फाइनल' रहे थे.