बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वॉरिकन ने कहा कि वेस्टइंडीज को अपने पिछले टेस्ट में 27 रन पर ऑल आउट होने की शर्मिंदगी को पीछे छोड़कर भारत के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में चुनौती देने के लिए अहम क्षणें को भुनाना होगा. वॉरिकन ने अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से कहा, कोई भी टीम कभी नहीं चाहती कि वह 23 या 24 या जो भी स्कोर था, उस पर आउट हो जाए. हमें उस अनुभव से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. हमें खुद को फिर से तैयार करना होगा और उससे सीखना होगा.