Jitesh Sharma first reaction on vaibhav suryavanshi not batting in super over: भारतीय टीम के कोच और कप्तान ने सुपर ओवर में एक अजीब फैसला लिया. इनफॉर्म बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य के बदले खुद सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतर गए. जितेश और आशुतोष खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. जितेश ने हार के बाद वैभव को सुपर ओवर में नहीं भेजने की वजह बताई.