वैभव सूर्यवंशी का नाम इतिहास बुक में दर्ज हो गया है. वह पहली बार इंग्लैंड दौरे पर गए हैं.जहां 34 साल पुराना विश्व कीर्तिमान टूटा है. इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 के बीच पहला यूथ टेस्ट मैच खेला गया. 4 दिनी टेस्ट में रनों की बारिश हो गई. इस दौरान दोनों टीमों की ओर से इतने रन बने की 34 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया. ये रिकॉर्ड तब बना था जब वैभव का जन्म भी नहीं हुआ था. वैभव नए विश्व कीर्तिमान के गवाह बन चुके हैं.