पूर्व चीफ सेलेक्टर के श्रीकांत, वैभव की बल्लेबाजी से काफी इंप्रेस नजर आए. श्रीकांत का कहना है कि अगर वो सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन होते, तो वो वैभव को अंतिम 16 में जरुर शामिल करते. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को एशिया कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने की मांग की है. श्रीकांत का कहना है कि भारत को वैभव को मौका देने में देर नहीं करनी चाहिए. उन्होंने सेलेक्टर्स से अपील की कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस युवा बल्लेबाज को अभी से टीम में शामिल किया जाए.