U-19 Semi Final: अंडर 19 एशिया कप के भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल से भी ज्यादा रोमांचक बना दिया. मैदान में उतरते ही वैभव ने दूसरी ही गेंद से चौके और छक्कों की बौछार लगा दी. अपने आतिशी पारी से वैभव ने भारत को फाइनल में पहुंचा दिया. इसी मैच के दौरान वैभव ने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का नया रिकार्ड भी बना दिया.