महज 14 साल की उम्र में क्रिकेट जगत में तहलका मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी की जन्मकुंडली में मौजूद ग्रह नक्षत्र इस बात की तरफ इशारा कर रहे है कि वो आने वाले समय में भारत के अगले विराट कोहली यो रोहित शर्मा बन सकते है. वैभव सूर्यवंशी की कुंडली धनु लग्न की है जिसमें राहु-चंद्र युति बनी हुई है. धनु लग्न में राहु (3 डिग्री) और चंद्रमा (27 डिग्री): अत्यधिक महत्वाकांक्षा, रातोंरात प्रसिद्धि की संभावना पैदा कर रहा है.