वैभव सूर्यवंशी के तूफान को देखने के लिए तैयार हो जाइए. 14 साल का यह बल्लेबाज इंग्लैंड की धरती पर गरजने को तैयार है. इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड लॉयंस के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला यूथ वनडे मैच शुक्रवार (27 जून) को होव में खेला जाएगा. इस वेन्यू पर भारत को पहली जीत का इंतजार है. जो काम मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर इस वेन्यू पर नहीं कर पाए वहीं भारत की ' यंगिस्तान' पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी है.