वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में अपनी धुआंधार बैटिंग से हक्का बक्का कर दिया है. 14 साल के वैभव ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ चौथे यूथ वनडे में रिकॉर्ड शतक जड़ा. उन्होंने 52 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया. वैभव अंडर 19 वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव की शानदार बल्लेबाजी से रवि शास्त्री भी गदगद हैं. शास्त्री ने बताया कि कैसे वैभव जल्द टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.