14 साल के वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में अपनी प्रतिभा को दिखाने को तैयार हैं.वैभव इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. वह इंडिया अंडर 19 टीम के साथ वहां पहली बार गए हैं. इस दौरे पर इंडिया अंडर 19 टीम का सामना इंग्लैंड की अंडर 19 टीम से होगा. सीनियर टीम के कप्तान शुभमन गिल, ओपनर यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे का आगाज शतक से किया है ठीक उसी तरह 'बेबी बॉस' यानी वैभव सूर्यवंशी भी बड़ी पारी से आगाज करना चाहेंगे.