Andrew Flintoff pedalo incident: एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर में से एक माने जाते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए कई ऐसी यादगार प्रदर्शन किया है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है. खास तौर से एशेज सीरीज 2005 में तो उन्होंने धूम ही मचा दी थी, लेकिन फ्लिंटॉफ अपने करियर में बहुत से विवादों से भी जुड़े रहे. उसी में से एक हैं पेडलो कांड.