जिस पिच पर टेस्ट मैच के पहले दिन गेंद सुर्रा हो जाए उस पिच पर गेंदबाज अपने कंधे और रिस्ट के कांबिनेशन से बल्लेबाज को उछाल से आउट कर दे, जो बल्लेबाज पिछले मैच में 175 रन की पारी खेल कर आ रहा हो उसे बच्चा बनाकर पवेलिएन भेज दे ये काम आज कि तारीख में कोई कर सकता है तो वो हैं जसप्रीत बुमराह जिनको साथ मिला एक ऐसे विकेटकीपर का जो उनके लाइन और लेंथ पर लगातार बात करता रहा .