डेरेन गंगा आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं.वेस्टइंडीज के इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी प्रणीता तिवारी त्रिनिडाड एंड टोबैगो में जूस की दूकान चलाती हैं. प्रणीता का कनेक्शन बनारस से है. वह अक्सर अपने पति गंगा के साथ बनारस आती रहती हैं. लॉकडाउन में उन्होंने जूस की दुकान खोली. डेरेन गंगा इस समय वर्ल्ड फीड के अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में अपनी आवाज का जादू दिखा रहे हैं.