मोहम्मद शमी के हाथ में नई गेंद हो तो हवा में स्विंग और पिच से सीम होना लाजिमी सा हो जाता है इसीलिए वो अपने पहले स्पेल और पहली गेंद से खतरनाक हो जाते है. शमी उन गेंदबाजो में से हैं जो अपनी पहली गेंद उसी शिद्दत के साथ फेंकता है जो आम तौर पर गेंदबाज वॉर्म अप डिलवरी के तौर पर देखते है तभी शमी पहली गेंद पर विकेट लेने वालों में आईपीएल के नंबर1 गेंदबाज है.