टॉस हारने के झटके से भारतीय टीम अभी उबर भी नहीं पाई थी कि शमी ने अपने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को एक आसान सा मौका दे दिया. हेड वो बल्लेबाज जिसने हमेशा से भारतीय टीम को खासा परेशान किया . कैच छूटने के बाद हेड ने कप्तान स्मिथ के साथ अच्छी साझेदारी भी की. हेड वो बल्लेबाज है जिनकी पारियों की वजह से भारत पहले ही दो बड़े टूर्नामेंट हार चुका है.