Sreesanth Wife Bhuvneshwari reaction Lalit Modi: एस श्रीसंत को हरभजन सिंह ने आईपीएल मैच में जोरदार थप्पड़ मार दिया था. जिसका वीडियो आईपीएल के तत्कालीन कमिश्नर ललित मोदी ने 17 साल बाद जारी किया है. इस वीडियो को देखते ही श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी भड़क उठीं. भुवनेश्वरी का कहना है कि ललित मोदी और उनके इंटरव्यू ले रहे माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए जो पुराने जख्मों को कुरेद रहे हैं.