वीरेंद्र सहवाग भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं जिनके नाम टेस्ट में दो तिहरा शतक दर्ज है. बिंदास अंदाज के लिए मशहूर सहवाग गेंदबाजों के लिए काल बनकर क्रीज पर उतरते थे. उनकी शादी आरती से हुई है. सहवाग ने एक इंटरव्यू में अपने ससुराल के बारे में बताया था. वीरू ने कहा था कि शादी से पहले जब वह पहली बार अपने ससुराल पहुंचे तो वहां पुलिस बुलाने की नौबत आ पड़ी थी. सहवाग ने इसके बारे में विस्तार से बताया था कि आखिर क्यों सुसराल वालों को वीरू के आने पर पुलिस को बुलाना पड़ा.