इंग्लैंड में इस समय सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों की चर्चा है फिर वो चाहे शुभमन गिल हो या वैभव सूर्यवंशी, मजे की बात देखिए भारत की U-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए वैभव सूर्यवंशी ने उसी दिन अपना शतक जमाया जिस दिन सीनियर टीम के कप्तान ऐजबेस्टन में अपनी दूसरी पारी में शतक लगा रहे थे. जब बर्मिंघम में टेस्ट शुरु हुआ तो 2 जुलाई को भी शुभमन ने शतक लगाया था और उसी दिन नॉर्थेम्पटन में सूर्यवंशी ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली थी.