Shubman Gill’s vijay hazare match behind the doors: शुभमन गिल चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी पांचवें राउंड के मुकाबले शनिवार से खेले जाएगे. पंजाब का सामना सिक्किम से होना है.पंजाब की ओर से गिल इस मैच में वापसी करेंगे. जयपुर में खेले जाने वाले इस मैच में फैंस की एंट्री नहीं होगी. बाहर से कोई भी फैंस गिल को खेलते हुए लाइव नहीं देख पाएगा. इस मैच की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग नहीं होगी.