ब्रिसबन. नेट्स पर घंटो पसीना बहाने का बाद शुभमन गिल जब प्रेस कॉफ्रेंस के लिए आए तो उनसे पूछा गया कि एडीलेड हारने का दबाव क्या टीम पर होगा तो गिल ने बड़ी बेबाकी से कहा हम लागातार चार सीरीज जीतकर यहां आए है तो दबाव हम पर नहीं ऑस्ट्रेलिया पर होगा. गिल ने अपने पिछले दौरे की यादें भी सबसे साझा की और बताया कि कैसे उन्होने आते ही मैदान का पूरा चक्कर लगाया.