लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार किसी के गले के नीचे नहीं उतर पा रही यहां तक कि पुराने क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी ये समझना चाह रहे है कि भारत मैच पांचवे दिन हारा या कोई एक जगह थी जहां टीम रोज हार रही थी. जानकार हैरानी होनी कि दूसरी पारी के लो स्कोरिंग मैच में भारतीय विकेटकीपर ने 25 रन बाई में छोड़े और टीम ने कुल 32 रन एक्स्ट्रा दिए और मैच में कुल 63 रन बिना बैट के इंग्लैंड बना गई जो अंत में निर्णायक रहा.