दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज गुरुवार (5 सितंबर) से दो शहरों में हो रहा है. टूर्नामेंट में इस बार कई स्टार खिलाड़ी उतर रहे हैं. इन खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में उतरने का एक ही मकसद है. दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके ये स्टार खिलाड़ी आगामी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अपनी जगह बना सकते हैं. ए, बी, सी और डी नाम से चार टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट के मुकाबलों को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है जबकि इसकी स्ट्रीमिंग का लुत्वफ जियो सिनेमा एप पर फ्री में उठा सकते हैं.