पहले तीन मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेलने वाले संजु सैमसन चेन्नई के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद टीम का साथ छोड़कर बैंगलुरु रवाना हो गए. सूत्रों की माने को संजु NCA की मेडिकल टीम से फिटनेस सर्टिफिकेट लेने गए है ताकि वो IPL के बचे हुए मैच में बतौर विकेट-कीपर और कप्तैन खेल सकें.संजू सैमसन अंगूठे में चोट की वजह से पिछले तीन मैच से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं. वह इस दौरान न टीम की कप्तानी कर रहे हैं, न ही विकेटकीपिंग.