जयपुर में प्रैक्टिस सेशन के दौरान राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन जब हार्दिक पंड्या से मिलने गए तो उनका बैटिंग ग्लब्स देख कर चौंक गए और बोलने लगे ये देखिए हार्दिक के ग्लब्स में हीरे लगे हैं और किसी चमकदार चीज को वो बार बार दिखाते भी रहे . अब वो सच में हीरे थे या कोई नग जो ग्लब्स पर के उपर चमक बिखेर रहे थे पर थोड़ी देर के लिए संजू ने सोचने पर ज़रूर मजबूर कर दिया क्योंकि हार्दिक के डायमंड का शौक है और वो कुछ ऐसा कर भी सकते है