संजू सैमसन की फिटनेस को लेकर राजस्थान रॉयल्स के खेमे में मायूसी थी. लेकिन बुधवार को उसके लिए अच्छी खबर आई. एनसीए ने संजू को विकेटकीपिंग के लिए हरी झंडी दे दी है. संजू अब आईपीएल के आगामी मैचों में विकेटकीपिंग और कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में राजस्थान की कप्तानी रियान पराग कर रहे थे. संजू के लौटने से पराग को कप्तानी से हट जाएंगे.