शेफाली वर्मा ने महिला विश्व कप फाइनल में 87 रन की शानदार पारी खेलने के बाद दो विकेट चटकाकर भारत को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. शेफाली ने कहा कि उनके पिता हमेशा से यही कहते थे कि बनना है तो सचिन तेंदुलकर सर की तरह बनो. इससे तुम भीड़ में अलग दिखोगी. शेफाली को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वह विश्व कप फाइनल में यह पुरस्कार हासिल करने वाली यंगेस्ट क्रिकेटर बनीं.