Arjun tendulkar fiancee Saaniya chandok: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की तरह ही उनके बेटे अर्जुन ने हाल ही में अपने से उम्र में बड़ी सानिया चंडोक के साथ सगाई की है. दोनों की उम्र में करीब सवा साल का अंतर है. दुल्हन की उम्र, दूल्हे से ज्यादा होने पर उसे बेमेल विवाह भी कह दिया जाता है, हालांकि वैज्ञानिक आधार पर यह कहना कितना सही है? क्या एज गैप मैरिज में कठिनाइयां और परेशानियां आती हैं? एक्सपर्ट से जानते हैं..