Anjali Tendulkar buy Apartment: सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने मुंबई के नजदीक विरार में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. अपार्टमेंट की कीमत लाखों में है. हाल में अंजलि और सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबर सामने आई थी. अर्जुन ने सानिया चंडोक से सगाई की.दोनों की उम्र में एक साल का अंतर है. सानिया से अर्जुन एक साल छोटे हैं.