सचिन तेंदुलकर को मिली चेतावनी 'तुम मुश्किल में हो', फिर किया फोन, डरते-डरते...
1 year ago
8
ARTICLE AD
सचिन तेंदुलकर ने यूं तो कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन जिस एक पारी से उनको पूरी दुनिया ने पहचाना वो स्कूल क्रिकेट में खेला गया था. इसके पीछे की कहानी भी दिलचस्प है. कोच रमाकांच अचरेकर ने पारी घोषित करने का संदेश भिजवाया था जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर विनोद कांबली के साथ बल्लेबाजी की और फिर बना 664 रन की साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड.