Sachin Tendulkar Saaniya Chandhok Maheshwar Trip: सचिन तेंदुलकर एंड फैमिली इनदिनों सुर्खियों में है. हाल में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हुई. सगाई की खबरें खूब चर्चा मं रही. इसके बाद सचिन इस समय धार्मिक स्थलों पर देखे जा रहे हैं.वह अपनी होने वाली बहू सानिया चंडोक, बेटी सारा और पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ महेश्वर पहुंचे हैं. मध्यप्रदेश के महेश्वर से उन्होंने कई फोटो शेयर की है जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ वक्त गुजारते दिख रहे हैं.