पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने हाल में तीसरी शादी की थी. मलिक की तीसरी बीवी का नाम सना जावेद है. सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने दूसरी बार शादी की है. इससे पहले सना ने 2020 में पाकिस्तानी एक्टर सिंगर उमैर जायसवाल से शादी की थी. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया. शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया से अलग होकर सना से निकाह की. लेकिन क्या आप जानते है कि सना और सानिया में कौन सबसे ज्यादा अमीर है.