कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डेंस मैदान पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पहली पारी में गर्दन में दर्द की वजह से मैदान से बाहर जाते सबने देखा और किसी ने उनके लिए दुआ की. दूसरी पारी में सबको इंतजार था कि शुभमन बल्लेबाजी करके आएंगे और भारत को जिता देंगे और उस इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लेंगें जिसमें जांबाजी के लिए अनिल कुंबले, मैल्कम मॉर्शल, क्रिस वोक्स ने टीम के लिए चोटिल होने के बावजूद टीम के लिए मदान पर उतरे.