सबके दिल में गिल घर बना लेते, कुंबले की तरह शुभमन के पास भी मौका था

1 month ago 2
ARTICLE AD
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डेंस मैदान पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पहली पारी में गर्दन में दर्द की वजह से मैदान से बाहर जाते सबने देखा और किसी ने उनके लिए दुआ की. दूसरी पारी में सबको इंतजार था कि शुभमन बल्लेबाजी करके आएंगे और भारत को जिता देंगे और उस इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लेंगें जिसमें जांबाजी के लिए अनिल कुंबले, मैल्कम मॉर्शल, क्रिस वोक्स ने टीम के लिए चोटिल होने के बावजूद टीम के लिए मदान पर उतरे.
Read Entire Article