IPL Auction 2025 LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी. अब दूसरे दिन में खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी पर नजर है. पहले दिन ऋषभ पंत को 27 करोड़ की बोली लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया. यह खिलाड़ी टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा क्रिकेटर बन गया है. श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा जबकि वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा.