समान स्कोर, तीन बैटरों के एक जैसे रन और..भारत-पाक के एक टेस्ट में कई संयोग
1 year ago
8
ARTICLE AD
India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2005 में कोलकाता के ईडन गार्डंस पर हुए मैच में दोनों टीमों की स्कोरशीट में ढेर सारी समानताएं देखकर हर किसी को हैरानी हुई. इस मैच में दोनों पारियों में भारतीय टीम का स्कोर समान था. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली, दोनों ने पहली पारी में जो स्कोर बनाया, वहीं दूसरी पारी में भी बनाया था.