भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत ऐसे मैदान से हो रही है, जो विदेशी टीमों की अग्निपरीक्षा लेने के लिए मशहूर रहा है. इस स्टेडियम में भारत की अनेक यादगार जीत दर्ज हैं. मेजबान टीम ने एकमात्र टाई टेस्ट मैच भी यहीं खेला है. सुनील गावस्कर ने यहां अपना 30वां शतक जमाया तो वीरेंद्र सहवाग ने 319 रन की पारी खेली. नरेंद्र हिरवानी ने डेब्यू मैच में 16 विकेट झटके तो राहुल द्रविड़ ने टेस्ट में 10 हजार रन यहीं पूरे किए. चेन्नई के एमए चिदंरबम स्टेडियम की ऐसी ही 8 खूबसूरत यादें...